Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : 12 घंटों से कई इलाकों में हो रही लगातार बारिश,...

छत्तीसगढ़ : 12 घंटों से कई इलाकों में हो रही लगातार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

87
0

छत्तीसगढ़ में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. बंगाल की खाड़ी में बने एक सिस्टम के कारण सूबे के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है.  रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग में देर रात से ही बारिश हो रही है. जानकारी के मुताबिक अगले दो दिनों में मानसून पूरे छत्तीसगढ़ को तरबतर कर सकता है. मौसम विभाग ने भी प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी तो कहीं अतिभारी बारिश की चेतावनी दी है.

12 घंटों से लगातार हो रही बारिश, अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. जानकारी के मुताबिक पिछले 12 घंटे से कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. गर्मी और उसम से परेशान लोगों को बारिश से कुछ राहत जरूर मिली है. वहीं बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी कर दी है. छत्तीसगढ़ में भारी बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है. पिछले 12 घंटे से प्रदेश के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है. राजधानी रायपुर में भी सोमवार रात से बारिश हो रही है. सुबह से आसमान में काले बादल छाए हुए है और लगातार बारिश हो रही है.

आंकड़ों पर एक नजर

रायगढ़ जिले के पुसौर में 94.1 मिमी. कोंडागांव जिले में 99.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है. वहीं राजधानी रायपुर के आरंग में 60 मिमी बारिश, बलौदाबाजार के कसडोल में 74 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. महासमुन्द के बसना में 89 मिमी, सराईपाली में 66.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. वहीं कबीरधाम में 37.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है.