Home समाचार मोदी-ट्रंप के मुलाकात पर फारूक अब्दुल्ला बोले- अमेरिका ने हमें अच्छा सबक...

मोदी-ट्रंप के मुलाकात पर फारूक अब्दुल्ला बोले- अमेरिका ने हमें अच्छा सबक सिखाया

42
0

 जापान के ओसाका में जी20 सम्मेलन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई मुलाकात और दोंनों देशे के बीच हुई बातचीत पर नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला का बयान सामने आया है। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि पीएम मोदी हर जगह आतंकवाद के बारे में बात करते हैं, इसमें कोई नई बात नहीं है, लेकिन ट्रम्प ने हमें अच्छा सबक सिखाया है। उन्होंने हमें टैरिफ कम करने के लिए कहा है।

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि दोनों को इस बारे में बात करनी चाहिए और कुछ करना चाहिए ताकि यूएसए के साथ हमारे संबंध बने रहें। बता दें कि जी20 सम्मेलन से हटकर पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रम्प के बीच मुलाकात हुई है। इस मीटिंग के दौरान मोदी और ट्रंप ने ईरान और ट्रेड मुद्दों के साथ 5जी कम्‍यूनिकेशन नेटवर्क्‍स के साथ ही रक्षा से जुड़े विषयों पर भी चर्चा की। विदेश सचिव विजय गोखले ने इस बाबत जानकारी दी।

पीएम मोदी ने भारत की तरफ राष्‍ट्रपति ट्रंप के प्‍यार के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है। पीएम मोदी ने अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपेयो के हाथों दी एक चिट्ठी में ट्रंप को थैंक्यू कहा है। पोंपेयो हाल ही में भारत की यात्रा पर आए थे। ट्रंप ने कहा, ‘भारत और अमेरिका के संबंध इतने करीबी पहले नहीं थे जितने अब हैं।’ इसके साथ ही उन्‍होंने पीएम मोदी के साथ बातचीत की शुरुआत की।

विदेश सचिव गोखले ने बताया चार अहम मुद्दों पर बातचीत हुई। इनमें ईरान, 5जी, ट्रेड और रक्षा संबंध। ट्रंप ने मोदी को हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में विशाल जीत दर्ज करने पर बधाई दी। ईरान के मसले पर दोनों देशों ने आपस में संपर्क में रहने का वादा किया है और साथ ही क्षेत्रीय स्थिति को स्थिर रखने की बात कही। इस दौरान पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति के सामने भारत की ऊर्जा संबंधी जरूरतों को लेकर चिंता जताई।