Home समाचार हज 2019: 4 जुलाई को उड़ान भरने जा रही है पहली फ्लाइट

हज 2019: 4 जुलाई को उड़ान भरने जा रही है पहली फ्लाइट

44
0

इस साल यानी 2019 में भारत के हज यात्रियों की पहली फ्लाइट दिल्ली से 4 जुलाई को उड़ान भरने जा रही है। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गई है कि इस साल देश भर के 21 हवाई अड्डों से 500 से ज्यादा फ्लाइटों के जरिये रिकॉर्ड 2 लाख भारतीय मुसलमान बिना किसी सब्सिडी के हज पर जायेंगे।

ज़ी न्यूज़ पर छपी खबर के अनुसार, इन हज यात्रियों में 1 लाख 40 हजार हज यात्री हज कमेटी ऑफ इंडिया और 60 हजार हज यात्री हज ग्रुप ऑर्गनाइजर (एचजीओ) के जरिये हज पर जायेंगे।

हज समूह आयोजकों को भी 10 हजार हज यात्रियों को हज कमेटी ऑफ इंडिया के निर्धारित पैकेज पर ही ले जाना होगा। 04 जुलाई को दिल्ली, गया, गुवाहाटी, श्रीनगर से फ्लाइट्स जाना शुरू होंगी।

इसके अलावा बंगलुरु और कालीकट से 07 जुलाई, हैदराबाद 26 जुलाई, जयपुर 20 जुलाई, और कोलकाता में 25 जुलाई से हज यात्री इस पवित्र यात्रा पर जा सकेंगे।

हज यात्रियों को किसी की दिकक्त ना आए इसको लेकर दिल्ली में हज पर जाने वाले सरकारी डॉक्टर्स के अलावा हज असिस्टेंट समेत सभी सरकारी कर्मचारियों की एक ट्रेनिंग भी रखी गई जो दो दिनों तक चलेगी।

इस ट्रेनिंग में आज केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास पहुंचे. इस दौरान नकवी ने कहा कि 2019 में 2 लाख भारतीय मुसलमान बिना किसी सब्सिडी के हज यात्रा करेंगे। मोदी सरकार ने हज सब्सिडी के ‘छल’ को ‘ईमानदारी के बल’ से खत्म किया है।