Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें असम के कई हिस्सों में भारी बारिश, बांस की नाव से सड़क...

असम के कई हिस्सों में भारी बारिश, बांस की नाव से सड़क पार कर रहे लोग

81
0

गुवाहाटी

भारत के उत्तरपूर्वी राज्यों मानसून ने जबरदस्त दस्तक दी है जिसकी वजह से वहां पर भारी बारिश हो रही है। राज्य के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है। इस वजह से वहां पर जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं, देश के कई अन्य इलाकों में अभी तक बारिश का इंतजार किया जा रहा है।

पानी का सैलाब

असम के तामूलपुर इलाके में भारी बारिश की वजह से मुख्य पुल बह गया। जिस वजह से वहां के लोगों का मुख्य मार्ग से संपर्क टूट गया है। इतना ही नहीं बल्कि भारी बारिश से राज्य के कई इलाकों में सड़कों पर पानी का सैलाब आ गया है और घरों में पानी घुस गया है।

बांस की नाव से सड़क पार

इसम के कई इलाकों में इस वक्त जिधर देखो उधर पानी ही पानी है। लोग मुख्य मार्ग पर जाने के लिए बांस की नाव का सहारा ले रहे हैं जिसकी कुछ तस्वीरें भी आ चुकी हैं। लोग यहां पर किस तरह से बांस की बनी हुई नाव से आने—जाने का काम कर रहे हैं। लोग बांस से बनी इन्हीं नावों पर अपनी साइकिल और बाइक भी चढ़ाकर ले जा रहे हैं। मूसलाधार बारिश से यहां पर जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।