Home छत्तीसगढ़ मोदी की मुद्रा योजना में हुआ एक साल में हुआ 9,204.14 करोड़...

मोदी की मुद्रा योजना में हुआ एक साल में हुआ 9,204.14 करोड़ का एनपीए : RTI

46
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के तहत एनपीए एक वर्ष के भीतर दोगुना हो गया. मुद्रा योजना के तहत जारी सार्वजनिक क्षेत्र के एनपीए में एक वर्ष में 9,204.14 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है. मार्च 2018 में 7,277.31 करोड़ रुपये से बढ़कर मार्च 2019 में यह 16,481.45 करोड़ रुपये हो गया है. 12 फरवरी को दिए गए राज्यसभा के लिखित जवाब में, वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने लिखा कि 31 मार्च, 2018 तक, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा PMMY के तहत आयोजित एनपीए का कुल मूल्य 7,273.31 करोड़ रुपये था.

न्यूज़ वेबसाइट द वायर द्वारा दायर आरटीआई से पता चलता है कि 31 मार्च, 2019 तक, माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी लिमिटेड (MUDRA) के तहत जारी ऋणों से एनपीए का कुल मूल्य 16,481.45 करोड़ रुपये था. इसका मतलब यह है कि मुद्रा योजना के तहत जारी सार्वजनिक क्षेत्र के एनपीए में सिर्फ एक साल में 9,204.14 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है.

मुद्रा योजना के तहत, 30.57 लाख खातों को एनपीए घोषित किया गया है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार 31 मार्च 2018 तक एनपीए खातों की संख्या 17.99 लाख थी. सिर्फ एक साल में एनपीए खातों की संख्या में 12.58 लाख की वृद्धि हुई है. हालांकि मुद्रा योजना के तहत जारी सभी ऋणों के कुल मूल्य की तुलना में एनपीए का मूल्य बहुत अधिक नहीं है, फिर भी यह लगातार बढ़ रहा है.

13 जनवरी को प्रकाशित एक आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय रिजर्व बैंक ने वित्त मंत्रालय को चेतावनी दी थी कि मुद्रा योजना एनपीए में एक प्रमुख योगदानकर्ता बन सकती है. आरटीआई से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 1 अप्रैल 2018 और 31 मार्च 2019 के बीच कुल 3.11 लाख करोड़ रुपये के ऋण जारी किए गए. इसका मतलब है कि सभी ऋणों के कुल मूल्य का एनपीए का मूल्य 2.89% है.