उद्योग संचालनालय रायपुर (वाणिज्य एवं उद्योग विभाग) व इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट काउंसिल के संयुक्त तत्वाधान में भिलाई के एक निजी होटल में निर्यात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। भिलाई, इंजीनियरिंग उत्पाद, मेटल प्रोडक्ट व मेटल निर्यात का प्रमुख केन्द्र है, इसी को दृष्टिगत रखते हुए भिलाई में इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट काउंसिल के रीजनल चेप्टर के रूप में छत्तीसगढ़ का प्रथम चेप्टर भिलाई में प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संचालक उद्योग पदेन निर्यात आयुक्त छत्तीसगढ़ शासन श्री अनुराग पाण्डेय की उपस्थिति में उद्यमियों को सम्बोधित करते हुए निर्यात के नवीन संभावित क्षेत्र जैसे- उच्च गुणवत्ता युक्त चावल निर्यात के बारे में अवगत कराते हुए भिलाई में उत्पादित इंजीनियरिंग उपकरण व उत्पादों का निर्यात में हिस्सा बढ़ाने की अपार संभावनाएं विद्यमान है। इस क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर के संस्थान यथा, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान व केन्द्रीय टूल रूम के माध्यम से प्रशिक्षित मानव संसाधन उपलब्ध होंगे, जिससे इस क्षेत्र में विकास को और अधिक गतिशीलता प्राप्त होगी।
इस अवसर पर संचालक उद्योग द्वारा 01 नवम्बर 2019 से प्रस्तावित नवीन औद्योगिक नीति 2019-24 से संबंधित अधिकाधिक सुझाव आमंत्रित किये। इस अवसर पर इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट काउंसिल इंडिया की ओर से क्षेत्रीय निदेशक श्रीमती अनिमा पाण्डेय द्वारा निर्यात प्रोत्साहन संबंधी सुविधाओं पर प्रकाश डाला गया। इसी क्रम में निर्यात प्रोत्साहन हेतु वित्त व विक्रय सेवा संबंधी सुविधाओं के बारे में आईसीआईसीआई बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री राउत द्वारा प्रकाश डालते हुए जोखिम प्रबंधन हेतु बीमा सुविधाओं के बारे में उपस्थित उद्यमियों को अवगत कराया गया। इस अवसर पर जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र दुर्ग के महाप्रबंधक व अन्य एमएसएमई के अधिकारी भी उपस्थित थे। ़
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित उद्यमियों द्वारा प्रश्नोत्तर के माध्यम से निर्यात से संबंधित अपनी जिज्ञासाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उद्यमियों द्वारा निर्यात को अधिक से अधिक सुविधाजनक हेतु लॉजिस्टिक सर्विस हेतु प्रोत्साहन संबंधी प्रावधान किए जाने का सुझाव दिया गया ताकि छत्तीसगढ़ को समुद्र तटीय क्षेत्र से भौगोलिक दूरी के कारण निर्यात प्रभावित न हो सके। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट काउंसिल इंडिया की प्रभारी अधिकारी श्रीमती अनिमा पाण्डेय द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।