Home जानिए लोगों को आकर्षित कर रही है ये चट्टान, जानिए इसकी खासियत…

लोगों को आकर्षित कर रही है ये चट्टान, जानिए इसकी खासियत…

95
0

दुनिया में कई रहस्यमयी चीजें हैं. ऐसी ही कुछ चीज़ों के बारे में आपने सुना भी होगा लेकिन उन बातों पर यकीन नहीं होता होगा. वाहन कुछ ऐसी बातें भी हैं जिन्हें आप अपनी आँखों से भी देख लेंगे तो आपको यकीन नहीं होगा. कुछ रहस्यमयी चीजें तो ऐसी होती हैं जो विज्ञान और प्रकृति के बिलकुल विपरीत हैं लेकिन दुनिया में विद्यमान हैं. आज हम आपको ऐसी ही एक चीज़ के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका गणित आपके बिलकुल भी पल्ले नहीं पड़ेगा.

दरअसल, हम आपको एक ऐसे ही पत्थर के बारे में बताने जा रहे हैं जो गुरुत्वाकर्षण के नियमों को भी मात दे रहा हैं. यानि गुरुत्वाकर्षण जिसके सामने सभी को हार माननी पड़ती वहीं ये पत्थर ऐसा है जिसे ये मानना भी मंज़ूर नहीं है. हम बात कर रहे हैं एक ऐसे विशालकाय पत्थर कि जो देखने में तो ऐसे लगता है कि अभी लुडक जायेगा, लेकिन उसे आज तक कोई हिला तक नहीं पाया.

दक्षिण भारत के महाबलीपुरम में 1200 साल पुराना एक पत्थर लोगां यहां आने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता है. यह पत्थर बड़े ही अजीब ढंग से यहां रखा हुआ है. इसे देखने से ऐसा लगता है कि अगर जरा सा धक्का दे दिया जाए तो यह अभी लुढ़क पडे़गा, लेकिन ऐसा नहीं है. इस पत्थर की चौड़ाई 5 मीटर और उंचाई 20 मीटर है. इसी के सहारे वो टिका हुआ है. सन् 1908 में इस पत्थर पर उस समय के मद्रास के गवर्नर आर्थर की नजर पड़ी तो उनको लगा कि यह पत्थर किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है, इसलिए उन्होंने इस पत्थर को उसके स्थान से हटवाने के लिए 7 हाथियों से खिंचवाया पर यह पत्थर बिलकुल भी ना हिला. तभी से वो पत्थर आने जाने वालो के लिए एक पॉइंट बन गया है.