Home समाचार आखिर एक लीटर में कितना माइलेज देता है हवाई जहाज? नहीं जानते...

आखिर एक लीटर में कितना माइलेज देता है हवाई जहाज? नहीं जानते हैं तो जान लीजिए

128
0

दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जो हवाई जहाज का सफर कर चुके हैं, लेकिन आज भी ऐसे कई लोग हैं, जो आज तक कभी हवाई जहाज में नहीं बैठे हैं। वैसे तो लोग हवाई जहाज के बारे में बहुत ही बातें जानते होंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर हवाई जहाज एक लीटर में कितना माइलेज देता है? ये जानकारी आपको चौंका देगी। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हवाई जहाज प्रति सेकेंड में लगभग चार लीटर ईंधन खर्च करता है। अगर बात बोइंग 747 की करें तो यह एक मिनट की यात्रा के दौरान 240 लीटर ईंधन खर्च कर देता है। 

बोइंग के वेबसाइट के आंकड़ों के मुताबिक, बोइंग 747 विमान में 10 घंटे की उड़ान के दौरान 36,000 गैलन यानी 1,50,000 लीटर ईंधन का इस्तेमाल होता है। इस विमान में प्रति मील (12 लीटर प्रति किलोमीटर) लगभग पांच गैलन ईंधन जलता है। 

अगर बोइंग 747 एक किलोमीटर में 12 लीटर ईंधन खर्च करता है, तो इसका मतलब है कि यह विमान 500 यात्रियों को 12 लीटर ईंधन में लगभग एक किलोमीटर का सफर कराता है। इसके मुताबिक ये विमान एक किलोमीटर में प्रति व्यक्ति पर सिर्फ 0.024 लीटर ईंधन ही खर्च करता है। 

रिपोर्ट के मुताबिक, बोइंग 747 जैसा विमान एक लीटर में कितना चलता है तो इसका जवाब होगा 0.8 किलोमीटर, जो सुनने में बहुत कम लगता है। यह विमान 12 घंटों के सफर के दौरान 172,800 लीटर का ईंधन खर्च करता है।