Home स्वास्थ त्वचा को तेज धूप से बचाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

त्वचा को तेज धूप से बचाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

46
0

गर्मी के मौसम में तेज़ धूप के कारण हमारी त्वचा झुलस जाती है जिससे हमे सनबर्न होने की आशंका रहती है| इससे हमरी त्वचा अपनी खूबसूरती खोने लगती है| आप अगर सनबर्न की समस्या से बचना चाहती है तो घर से निकलते वक्त शरीर को पूरी तरह से ढक कर निकलना होता है| आज हम आपको बताते है कुछ घरेलू उपाय –

सनबर्न होने पर आलू का रस लगाना किसी जादू से कम नहीं है क्योकि इसके प्रयोग से आपकी त्वचा के दाग, धब्बे दूर हो जाएंगे और आपकी त्वचा में पहले जैसा निखार आ जायेगा। यह त्वचा की सूजन को भी कम कर देती है। इसके लिए आप आलू को छीलकर उसका रस निचोड़कर किसी बर्तन में निकाले, फिर रुई से उस रस को सनबर्न वाली जगह पर अच्छे से लगा ले|

त्वचा को सूरज की किरणों से बचाने के लिए आप अपने चेहरे पर बर्फ का प्रयोग करें, इससे आपकी त्वचा को ठंडक मिलेगी| बर्फ आपके चेहरे की सूजन को भी कम कर देती और इससे आपकी त्वचा की जलन भी जल्द शांत हो जाएगी|

एलोवेरा जैल को निकालकर इसे कुछ देर फ्रिज में रख दे| फिर ठंडा होने के पश्चाद इस जैल को सनबर्न वाले प्रभावित हिस्से पर लगाएं। इससे बहुत जल्द त्वचा को सनबर्न से आराम मिल जाएगा|