Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : अब बाड़ियों में पैदा होंगी हरी सब्जियां, किसानों को करेला,...

छत्तीसगढ़ : अब बाड़ियों में पैदा होंगी हरी सब्जियां, किसानों को करेला, बैंगन, भिण्डी के मिले बीज

43
0

छत्तीसगढ़ सरकार की सुराजी गांव योजना के तहत नरवा, गरूवा, घुरूवा और बारी के संवर्धन का कार्य तेजी से जारी है। इसी कड़ी में रायपुर जिले में किसानों के घरों में बनाई गई बाड़ियों में हरी सब्जियों के उत्पादन के लिए उन्हें उद्यान विभाग द्वारा सब्जी बीज मिनीक्टिस नि:शुल्क प्रदान किए जा रहे है। उद्यान विभाग के उप संचालक ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी बाड़ी विकास योजना के क्रियान्वयन के लिए उद्यान विभाग द्वारा रायपुर जिले के चारों विकासखण्डों में ऐसे किसानों जो अपने घरों से लगी बाड़ियों के उन्नयन और नवीन बाड़ी बनाने के इच्छुक थे उनका चयन कर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत उनकी बाड़ी का विकास किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जिले में 708 बाड़ी विकास के प्रस्ताव जिला पंचायत को प्रेषित किया गया है जिसमें अभी तक 575 बाड़ी के निर्माण की स्वीकृति मिल गई और वहां कार्य किया जा रहा है इसमें 122 बाड़ी पूरी तरह बनकर तैयार भी हो गई है। तैयार बाड़ियों में पौध रोपण के लिए किसानों को हरी सब्जियों के बीज का वितरण प्रारंभ कर दिया गया है। जिले के किसानों को उनकी बाड़ी में लगाने के लिए हरी सब्जियों के बीज वितरित किए गए है। इसमें किसानों को करेला बीज, चिकनी तोराई बीज, बैगन बीज, भिण्डी बीज, लौकी बीज, मिर्ची बीज, लाल बरबटी बीज, लालभाजी बीज और मूली बीज शामिल है।