Home छत्तीसगढ़ वर्ल्ड कप: ऋषभ पंत जाएंगे इंग्लैंड, मेडिकल टीम की देखरेख में रहेंगे...

वर्ल्ड कप: ऋषभ पंत जाएंगे इंग्लैंड, मेडिकल टीम की देखरेख में रहेंगे शिखर धवन

63
0

भारतीय ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन के चोटिल होने के बाद दिल्ली के बल्लेबाज रिषभ  पंत को उनकी जगह लेने के लिए इंग्लैंड भेजा जा रहा है.  हालांकि धवन को टीम से बाहर नहीं किया गया है और वह इंग्लैंड में ही रहेंगे और बीसीसीआई की मेडिकल टीम इस दौरान उनकी देखरेख करेंगे.

सूत्रों के मुताबिक पंत को पहले ही कह दिया गया है कि वह जल्दी से जल्दी इंग्लैंड जाने को तैयार रहें. बीसीसीआई ने हालांकि पंत के नाम का औपचारिक ऐलान अभी तक नहीं किया है. उसे उम्मीद है कि धवन दो से तीन सप्ताह के अंदर चोट से उबर जाएंगे.

आईपीएल 2019 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए रिषभ  पंत ने सबको चौंकाया था. वर्ल्ड कप टीम में उनका चयन ना होने पर रिकी पोंटिंग समेत कई बड़े क्रिकेटरों ने हैरानी जताई थी. अब जब एक बार फिर से टीम इंडिया में जगह खाली हुई है तो ये माना जा रहा है कि रिषभ  को मौका मिल सकता है. विश्व कप के लिए 15 अप्रैल को चुनी गई टीम में पंत को जगह नहीं दी गई थी. उनकी जगह अनुभवी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया था. दिल्ली कैपिटल्स के खेल रहे पंत शुरुआत में चयन के लिए उपलब्ध नहीं होगें. धवन पर अंतिम फैसला लेने के बाद ही पंत को मौक मिलने की संभावना बनेगी.

बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम में पंत की जगह दिनेश कार्ति को मौका दिया था. (ap)
बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम में पंत की जगह दिनेश कार्ति को मौका दिया था.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में चोटिल हुए थे धवन 

धवन ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए विश्व कप मुकाबले में शानदार 117 रन बनाए थे और मैन ऑफ द मैच चुने गए थे. भारत ने वह मैच 36 रनों से जीता था.

उसी मैच में बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नैथन कूल्टर नाइल की एक गेंद धवन के अंगूठे पर लग गई थी. धवन इसकी बाद फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे. उनकी जगह रवींद्र जडेजा ने फील्डिंग की थी.  पंत को जब टीम में नहीं चुना गया था तब कई लोगों ने इस पर निराशा जताई थी. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने धवन की चोट के बाद पंत को तुरंत टीम में शामिल करने की वकालत की थी.