अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम के साथ हुई हत्या ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। वही दूसरी ओर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक अकेला व्यक्ति 45 डिग्री की धूप में ट्विंकल शर्मा के लिए न्याय की गुहार लगा रहा है और अपने आसपास के लोगों से भी मदद मांग रहा है। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि इस बात पर उस व्यक्ति का कोई भी साथ नहीं दे रहा है।
चिलचिलाती धूप में की परवाह कि बैगर अमित भौमिक लोगों को घटना की भयावता से अवगत रहा है। अमित का कहना है कि इतनी धूप में उससे जब तक हो पाएगा वो मासूम ट्विंकल के लिए इस भीषण गर्मी में खड़ा रहेगा। अमित की मांग है कि ट्विंकल शर्मा के हत्यारे को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। ये घटना बड़ी दुखद है और इसके लिए सोशल मीडिया में सांत्वना देने से कुछ नहीं होगा अगर ट्विंकल के लिए कुछ करना है तो उसके लिए लोगों को सामने आना पड़ेगा।