Home समाचार वायुसेना के लापता विमान AN- 32 की सूचना देने वाले को मिलेंगे...

वायुसेना के लापता विमान AN- 32 की सूचना देने वाले को मिलेंगे 5 लाख

40
0

वायुसेना के छह दिन से लापता विमान एऐन 32 का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है. वहीं वायुसेना ने अब इस विमान की जानकारी देने वाले को 5 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की है. यह घोषणा एयर मार्शल आरडी माथुर एओसी इन कमांड, इस्टर्न एयर कमांड ने दी है. उन्होंने कहा कि लापता एऐन 32 की पुख्ता जानकारी देने वाले व्यक्ति या समूह को यह इनाम दिया जाएगा.

जारी किए नंबर 

इस संबंध में विंग कमांडर और‌ डिफेंस पीआरओ रत्नाकर सिंह ने बताया कि लापता विमान की जानकारी देने के लिए चार नंबर जारी किए गए हैं. 03783222164, 9436499477, 9402077267, 9402132477 पर इस संबंध में सूचना दी जा सकती है. गौरतलब है कि वायुसेना अपने विमान को ढूंढने की हरसंभव कोशिश कर रही है.

खराब मौसम में भी जारी रहा अभियान
विमान को ढूंढने के लिए छठे दिन खराब मौसम के दौरान भी सर्च ऑपरेशन जारी रहा. तेज बारिश और हवाओं के कारण पहाड़ी इलाके में विमान को ढूंढना असंभव हो गया था लेकिन इसके बावजूद थल सेना और वायुसेना के जवान लगातार विमान को ढूंढने का प्रयास करते रहे. उल्लेखनीय है कि विमान में 13 लोग सवार थे.

2500 वर्ग किमी में हो रही है खोज
विमान की खोज करीब 2500 वर्ग किमी के क्षेत्र में की जा रही है. यह क्षेत्र सियांग जिले के कायींग और पायुम क्षेत्र के अंदर आता है. रूस निर्मित इस विमान ने अरुणाचल प्रदेश के शि-योमि जिले के मेचुका एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड के लिए सोमवार रात 12.27 बजे असम के जोरहाट से उड़ान भरी थी. जमीनी नियंत्रण कक्ष के साथ विमान का संपर्क दोपहर एक बजे टूट गया था.