Home स्वास्थ गर्मियों की धूप में इस समय न जाएं घर से बाहर, हो...

गर्मियों की धूप में इस समय न जाएं घर से बाहर, हो सकती हैं ये समस्याएं

63
0

धूप शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होती है. अगर रोज हम 10 मिनट के लिए धूप में रहते हैं तो इससे हमारी स्किन को विटामिन डी मिलता है. लेकिन गर्मियों की धूप जानलेवा भी साबित हो सकती है. गर्म हवा के थपेड़े जिसे लू भी कहते हैं बहुत हानिकारक होते हैं. खासकर दोपहर 12 से 2 बजे तक की धूप आपकी सेहत और स्किन दोनों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है.

सूरज की रौशनी में पैराबैंगनी किरणें इस समय सबसे ज्यादा एक्टिव होती हैं. धूप से हमारे शरीर को भले ही विटमिन-डी मिलता हो लेकिन ये किरणें हमारी त्वचा पर बुरा असर डालती हैं. 12 से 2 बजे का समय ऐसा होता है जब ये किरणें हमारी त्वचा को सबसे ज्यादा खराब करती हैं. इससे आपको स्किन पर झुर्रियां, गहरे निशान, जलन, लालपन और रूखापन आने की समस्या हो सकती है.

अगर आप धूप में बिना शरीर ढके निकल रहे हैं तो स्किन पर बोटैनिकल्स या कूलिंग जैल लगाकर निकलें. इससे स्किन छिलने से बचेगी और साथ ही उसकी जलन भी कम होगी. धूप में ज्यादा देर रहने से शरीर में पानी की कमी हो जाती है. ऐसे में आपको सिरदर्द और चक्कर आने की शिकायत रहने लगती है. दिन में कम से कम आठ गिलास पानी पियें. इससे स्किन हाइड्रेट रहेगी और शरीर में मौजूद टॉक्सिन्स निकलेंगे.

स्किन को नियमित रूप से ऐक्सफॉलिएट करना बेहद जरूरी होता है. ऐसा करने से आप स्किन में मौजूद डेड सेल्स से छुटकारा पा सकते हैं. इससे स्किन टोन अच्छा होता है और उसे पोषण भी मिलता है.

टोनर की मदद से आप अपनी स्किन को मॉश्चराइज कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे ये आपको मेकअप करने से पहले करना होगा. टोनर स्किन को ऐक्सफॉलिएट करने में मदद करता है.

कई लोग सोचते हैं कि सनस्क्रीन लगाने से वे अपनी स्किन को टैनिंग से बचा सकते हैं. आपको बता दें कि उनका ऐसा सोचना गतल है. सनस्क्रीन वही इस्तेमाल करें जो आपकी स्किन को सूट करे. जब तक आप सनस्क्रीन का इस्तेमाल रोज नहीं करेंगे तब तक आपको इसका फायदा नहीं मिलेगा.

स्किन को हेल्दी और टैनफ्री रखने के लिए रोज एक बड़ा चम्मच सनस्क्रीन आपको हर दो घंटे में लगानी चाहिए. सूर्य से निकलने वाली पैराबैंगनी किरणें शरीर में ऑक्सीजन मॉलिक्यूल्स का निर्माण नहीं होने देती हैं जिसकी वजह से स्किन में रूखापन आ जाता है और झुर्रियां पड़ने लगती हैं.

अगर आप धूप में बिना शरीर ढके निकल रहे हैं तो स्किन पर बोटैनिकल्स या कूलिंग जैल लगाकर निकलें. इससे स्किन छिलने से बचेगी और साथ ही उसकी जलन भी कम होगी. धूप में ज्यादा देर रहने से शरीर में पानी की कमी हो जाती है. ऐसे में आपको सिरदर्द और चक्कर आने की शिकायत रहने लगती है. दिन में कम से कम आठ गिलास पानी पियें. इससे स्किन हाइड्रेट रहेगी और शरीर में मौजूद टॉक्सिन्स निकलेंगे.