मुख्य सचिव श्री सुनील कुजूर की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में भारत नेट परियोजना की राज्य स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई। बैठक में परियोजना के तहत छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क कनेक्टिविटी के विस्तार की समीक्षा की गई और सर्विस प्रदाता कम्पनियों से अनुबंध के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बैठक में चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री देवसेनापति द्वारा परियोजना की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के सभी ग्राम पंचायतों को भारत नेट परियोजना के तहत जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। बैठक में अपर मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी श्री गौरव द्विवेदी, सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास श्रीमती अलरमेलमंगई डी., विशेष सचिव गृह श्री उमेश कुमार अग्रवाल सहित बी.एस.एन.एल. और चिप्स के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।