नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया रविवार को देर शाम रायपुर जिले के अभनपुर में आयोजित देवांगन समाज के वार्षिक सम्मेलन के कार्यक्रम में शामिल हुए। डॉ. डहरिया ने देवांगन समाज की मांग पर अभनपुर नगर में देवांगन समाज के लिए 15 लाख रूपए की लागत से सामाजिक भवन की स्वीकृति की घोषणा की। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक श्री धनेन्द्र साहू विशेष रूप से उपस्थित थे। डॉ. डहरिया ने कार्यक्रम में समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया।
डॉ. डहरिया ने कहा कि प्रदेश और देश की प्रगति में देवांगन समाज का महत्वपूर्ण योगदान है। देवांगन समाज द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य न केवल समाज के लिए बल्कि अन्य समाज के लिए भी प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि सरकार मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश के सभी समाजों के उत्तरोत्तर विकास के लिए दृ़ढ़ संकल्पित हैं। डॉ. डहरिया ने देवांगन समाज के विकास के लिए राज्य शासन द्वारा हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस मौके पर देवांगन समाज के अध्यक्ष श्री ईश्वर देवांगन सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।