Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ी फिल्म को लेकर निर्माता, एक्टर सहित सभी लड़ेंगे 5 जून को...

छत्तीसगढ़ी फिल्म को लेकर निर्माता, एक्टर सहित सभी लड़ेंगे 5 जून को रोड की लड़ाई

54
0

छत्तीसगढ़ी फिल्मी को तवज्जो नहीं देने के मामले में निमार्ता से लेकर एक्टर रोड की लड़ाई लड़ने को तैयार है। पहले भी बहुत लड़ाई लड़ी गई थी लेकिन मल्टीप्लेक्स वाले रिस्पांस मिलने के बाद भी सप्ताहभर में ही फिल्में उतार देते  हैं। इसके विरोध में छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता, निर्देशकों व कलाकारों की ओर से राजधानी रायपुर में 5 जून से धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

सतीश जैन बताते हैं कि मुंबई और अमरावती में बैठे फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटरों के भरोसे यहां के सिनेमाघर संचालित हो रहे हैं। ये छत्तीसगढ़ी फिल्मों को चलने ही नहीं दे रहे हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ी भाषा, बोली की उपेक्षा हो रही है। अभिनेता पुष्पेंद्र सिह ने बताया कि ऐसे में छत्तीसगढ़ी भाषा और बोली का विकास ही नहीं हो पाएगा। यहां के कलाकार आगे ही नहीं बढ़ पाएंगे। इस वजह से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा ताकि सरकार इस दिशा में कुछ पहल कर सके। धरना देकर एक दिन के लिए मल्टीप्लेक्स को बंद करने का आह्वान भी सरकार करेंगे। छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता, निर्देशकों व कलाकारों की ओर से राजधानी रायपुर में 5 जून से धरना प्रदर्शन किया जाएगा।