Lok Sabha Election Results 2019 में मिली करारी शिकस्त के बाद इस हार की समीक्षा के लिए आज दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई गई है। सुबह 11 बजे होने वाली इस बैठक पर देश की नजर है क्योंकि कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस्तीफे की पेशकश कर सकते हैं। राहुल के इस्तीफे को लेकर गुरुवार को भी मीडिया में खबरें आईं थी लेकिन कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने इन्हें खारिज कर दिया था।
आज पार्टी मुख्यालय पर होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी की इस बैठक में सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी प्रियंका गांधी के अलावा सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और प्रभारी भी शामिल हो सकते हैं। हालांकि, करारी हार के बाद इनमें से कईं ने इस्तीफे की पेशकश कर दी है जिनमें राज बब्बर भी शामिल है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के 23 मई को आए नतीजों में कांग्रेस को जबरदस्त झटका लगा है। जहां यूपीए के खाते में 85 सीटें जाती दिख रही थीं वहीं अकेली कांग्रेस सिर्फ 52 सीटों पर समिटकर रह गई। 17 राज्यों में तो कांग्रेस अपना खाता तक नहीं खोल पाई। इतना ही नहीं, खुद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिब ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद भी अपने-अपने गढ़ों अमेठी और गुना से चुनाव हार गए।
मोदी की सुनामी कुछ ऐसी चली की कांग्रेस के 9 पूर्व मुख्यमंत्री भी अपनी सीट नहीं बचा सके और करारी हार का मुंह देखना पड़ा।