Home छत्तीसगढ़ जहां लड़ रही ‘सरकार’, वहां बीजेपी प्रत्याशी का अंतर 1 लाख पार...

जहां लड़ रही ‘सरकार’, वहां बीजेपी प्रत्याशी का अंतर 1 लाख पार : छत्तीसगढ़

53
0

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के नतीजे गुरुवार को आने वाले हैं. छत्तीसगढ़ में कुल 11 सीटों पर सुबह 11 बजे तक के रुझान सामने आ गए हैं.  9 सीटों पर बीजेपी और 2 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. सबसे मजबूत स्थिति बीजेपी की रायपुर और दुर्ग में देखी जा रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गृह जिले दुर्ग जिले से भाजपा को काफी बढ़त हासिल हो रही है. बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल 102484 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के गढ़ में भी बीजेपी की स्थिति काफी मजबूत दिख रही है. राजनांदगांव सीट से भाजपा के संतोष पाण्डेय  50,687 वोटों से आगे चल रहे हैं. मालूम हो कि महासमुंद और बस्तर सीट में कांग्रेस आगे, वहीं कांकेर, बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर- चांपा, कोरबा, सरगुजा, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव में बीजेपी आगे चल रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर के बीजेपी कार्यालय में जश्न मनाया जा रहा है. कार्यकर्ता पटाखे फोड़कर अपनी खुशी जता रहे हैं. बता दें कि रायपुर सीट से बीजेपी के सुनील सोनी आगे चल रहे है. तकरीबन 50 हज़ार वोटों से सुनील सोनी ने बढ़ बना ली है. वहीं रायगढ़ और कोरिया सीट पर भी बीजेपी ने लीड बरकरा रखी है. मालूम हो कि खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और तीन मंत्रियों का निर्वाचन क्षेत्र दुर्ग संसदीय क्षेत्र में आता है. इस वजह से यहां सीधा मुकाबला सरकार और बीजेपी प्रत्याशी के बीच ही माना जा रहा है.

11 लोकसभा सीटों की स्थिति

  1. सरगुजा से भाजपा की रेणुका सिंह 84111 वोटों से आगे
    2. बिलासपुर से भाजपा के अरूण साव 47784 वोटों से आगे3. रायपुर से भाजपा के सुनील सोनी 87073 वोटों से आगे
    4. जांजगीर चांपा से भाजपा के गुहाराम अजगल्ले 33417 वोटों से आगे
    5. कोरबा से भाजपा के ज्योतिनंद दुबे 14795 वोटो से आगे
    6. दुर्ग से भाजपा के विजय बघेल वोटों 108267 से आगे
    7. रायगढ़ से भाजपा की गोमती साय 50161 वोटों से आगे
    8. राजनांदगांव से भाजपा के संतोष पांडेय 54336 वोटों से आगे
    9. कांकेर से भाजपा के मोहन मंडावी 12232 वोटों से आगे
    10. महासमुंद से कांग्रेस के धनेंद्र साहू 8832 वोटों से आगे
    11. बस्तर से कांग्रेस के दीपक बैज 30077 वोटों से आगे