सत्रहवीं लोकसभा की 542 सीटों की मतगणना के अब तक प्राप्त 57 रुझानों में भारतीय जनता पार्टी अन्य राजनीतिक दलों के मुकाबले आगे चल रही है। भाजपा 36 सीटों पर जबकि कांग्रेस 11 पर आगे है। कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना गुरुवार सुबह आठ बजे शुरू हुई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) तीन सीटों, शिरोमणि अकाली दल, मिजो नेशनल फ्रंट, जनता दल (सेक्युलर) और नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी एक-एक सीट पर आगे है।
केरल कांग्रेस (एम), नेशनल पीपुल्स पार्टी और तेलगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) एक-एक सीट पर आगे है। मतगणना सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती के साथ शुरू हुई। वाराणसी से मिली रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे हैं तो लखनऊ से केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह आगे चल रहे हैं। रायबरेली से मिली रिपोर्ट के अनुसार संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी आगे हैं।