Home समाचार अमूल का दूध हुआ इतने रुपये तक महंगा! नई कीमतें 21 मई...

अमूल का दूध हुआ इतने रुपये तक महंगा! नई कीमतें 21 मई से लागू

59
0

देश की बड़ी और जानी-मानी कंपनी अमूल (Amul) ने दूध की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है.कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है 21 मई से दूध की कीमतें 2 रुपये तक बढ़ा दी है. आपको बता दें कि हाल में कंपनी किसानों के लिए भी बड़ा फैसला करते हुए दूध का खरीद मूल्य बढ़ा दिया है. इस फैसले के बाद अब भैंस के दूध के एक किलो बसा (फैट) के खरीद दाम 10 रुपए बढ़ गए है. जबकि गाय के दूध में एक किलो बसा का मूल्य 4.5 रुपए बढ़ा दिया है. इससे अमूल डेयरी से जुड़े 1,200 दूध एसोसिएशनों के सात लाख पशुपालकों को इसका लाभ मिलेगा. किसानों को बढ़े हुए दाम 11 मई से मिलेंगे.