Home समाचार यहाँ के लोगो को 15 अगस्त से नही मिल पाएगी कोका कोला...

यहाँ के लोगो को 15 अगस्त से नही मिल पाएगी कोका कोला व पेप्सी, जानिये कारण

42
0

तमिलनाडु के लोगों को 15 अगस्त से कोका कोला व पेप्सी नहीं मिलेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि तमिलनाडु के व्यापारी संगठन के ऑफिसर ने घोषणा की है कि 15 अगस्त से वो कोका कोला व पेप्सी नहीं बेचेंगे यानी वो प्रदेश में इन दोनों कंपनियों के प्रोडक्ट्स की बिक्री को बैन कर रहे हैं. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब तमिलनाडु में ये दोनों कंपनियां बैन हो रही हों. इससे पहले मार्च 2017 में भी इस प्रदेश में इन्हें बैन किया गया था.

इस संदर्भ में चेन्नई के बड़े एफएमसीजी रिटेल चेन के प्रबंधक ने बोला कि व्यापारियों द्वारा लगाया जा रहा बैन कितने दिनों तक जारी रहेगा, इस बात पर अभी कुछ नहीं बोला जाता है.

2017 में इसलिए बैन हई थी ये कंपनियांसाल 2017 में तमिलनाडु वानीगर संगम व तमिलनाडु ट्रेडर्स फेडरेशन ने बोला था कि दोनों कंपनियां प्रदेश में उपस्थित जल निकायों का दोहन कर रही हैं व सूखे के बावजूद इन दोनों कंपनियों ने इसको जारी रखा है . हालांकि छह से सात महीने बाद ही तमिलनाडु में फिर से पेप्सी व कोका कोला की बिक्री प्रारम्भ हो गई थी .

बता दें कि इन दोनों संगठनों से करीब 15 लाख व्यापारी जुड़े हुए हैं . यह 15 लाख व्यापारी प्रदेश में फैले छोटे-छोटे 6 हजार से अधिक संगठनों से जुड़े हैं .

कंपनियों ने जताई थी कड़ी आपत्ति

इंडियन ब्रीवरेज एसोसिएशन ने दोनों कंपनियों की तरफ से व्यापारी संगठनों द्वारा लिए गए इस निर्णय पर कड़ी असहमति जताई गई थी . एसोसिएशन ने बोला कि बिक्री बैन करना या नहीं करने का निर्णय केवल प्रदेश सरकार ले सकती है . इस निर्णय से देश की छवि व इकनॉमी दोनों पर प्रभाव पड़ेगा .

मद्रास उच्च न्यायालय ने हटाई थी रोक

इन कंपनियों के थामिराबरानी नदी के पानी का मनमाने ढंग से दोहन करने के मुद्दे की मद्रास उच्च न्यायालय में अपील की गई थी जिसके बाद कंपनियों के लिए एक अच्छी खबर आई थी . मद्रास उच्च न्यायालय ने विदेशी ब्रांड कोक व पेप्सी प्लांट पर से थामिराबरानी नदी से पानी के प्रयोग पर लगी रोक को हटा दी थी . इससे दोनों कंपनियों को बड़ी राहत मिली थी .