Home समाचार मायावती का दावा- PM के लिए मैं हूं सबसे बेहतर दावेदार

मायावती का दावा- PM के लिए मैं हूं सबसे बेहतर दावेदार

36
0

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे 23 मई को आने वाले हैं, लेकिन उससे पहले ही कई नेताओं ने प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है. इसी कड़ी में बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने दावा किया है कि वो प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे फिट उम्मीदवार हैं. बता दें कि उन्होंने गुरूवार को पीएम मोदी पर हमला करते हुए उन्हें ‘अनफिट’ करार दिया था. इससे पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि मायावती पीएम बनने के लायक नहीं हैं.

एक बयान में मायावती ने कहा, ”जहां तक विकास की बात है बहुजन समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश का चेहरा बदल दिया. लखनऊ का भी सौन्दर्यीकरण हुआ है. इसके आधार पर कहा जा सकता है कि लोगों के कल्याण और देश की विकास को देखते हुए बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रधानमंत्री बनने के लिए फिट है. जबकि नरेंद्र मोदी अनफिट हैं.”

अपनी उपलब्धियों का बखान करते हुए मायावती ने कहा कि 4 बार मुख्यमंत्री रहते हुए उनकी छवि काफी साफ-सुथरी रही है. साथ ही उन्होंने कानून व्यवस्था बनाते हुए लोगों के हित के लिए काम किया है.

पिछले दिनों राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के मुखिया शरद पवार ने प्रधानमंत्री पद के लिए विपक्ष के तीन नामों का समर्थन किया था. जिसमें उन्होंने मायावती का भी नाम लिया था. इसके अलावा पिछले दिनों अखिलेश यादव ने भी मायावती को पीएम पद का दावेदार बताया था.

जेटली ने बताया था अनफिट

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बसपा सुप्रीमो मायावती को प्रधानमंत्री पद के लिए ‘अनफिट’ करार दिया है. इससे पहले मायावती ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर पीएम मोदी और उनकी पत्नी पर ‘निजी’ टिप्पणी की थी.

जेटली ने ट्वीट का कर कहा था- ‘वे (मायावती) प्रधानमंत्री बनने की प्रबल इच्छा रखती हैं. उनका गवर्नेंस, एथिक्स, और विचारधारा अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच चुकी है. आज उन्होंने पीएम पर जो निजी हमला किया है उससे साबित होता है कि वो प्रधानमंत्री बनने के योग्य नहीं हैं.