Home समाचार बात करोड़ों की, संगत भगोड़ों की : नवजोत सिंह सिद्धू

बात करोड़ों की, संगत भगोड़ों की : नवजोत सिंह सिद्धू

38
0

हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब के तारूवाला मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे स्टार प्रचारक और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने इस बार भी प्रधामनमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा को अपने निशाने पर लिया। सिद्धू ने कहा कि भाजपा गिरिपार के लोगों के साथ वादा करके भूल गई। गिरिपार के हाटी समुदाय को जनजातीय का दर्जा नहीं दिया गया। हाटी समुदाय के मुद्दे पर राजनाथ सिंह और अनुराग ठाकुर भी झूठ ही बोलते रहे हैं। सिद्धू ने कहा कि भाजपा ने 2014 में 342 संकल्प लिए थे। गंगा सफाई, 2 करोड़ नौकरियां, हर किसी के खाते में 15 लाख देंगे। सिद्धू ने शायराना अदांज में तंज कसते हुए कहा कि वादा तेरा वादा, मर गया सीधा सादा। सिद्धू ने ललकारते हुए कहा कि दम है तो सच सुन लो, झूठा है मोदी। मोदी पर हीरो नंबर वन नहीं, ऑनली फेंकू नंबर वन फिल्म आएगी। बात करोड़ों की, संगत भगोड़ों की। न खाऊंगा न ही खाने दूंगा। मोदी ने जमकर खाया। सिद्धू ने कहा कि काले अंग्रेजों से देश को आजाद कराना है। कहा कि मोदी आज मुद्दों व विकास के नाम पर नहीं, सैनिकों के नाम वोट मांग रहे हैं। वाराणसी में एक फौजी ही मोदी के खिलाफ वोट मांगेंगे। लोकतंत्र पर भयतंत्र हावी है। सिद्धू ने कहा कि सीबीआई और न्यायपालिका आज अपनी स्वतंत्रता को कायम रखने के लिए छटपटा रही है।