Home अन्य सड़क दुर्घटना से बचायेगा ये स्मार्ट चश्मा, जानिये इसके बारे

सड़क दुर्घटना से बचायेगा ये स्मार्ट चश्मा, जानिये इसके बारे

194
0

हम सबको पता और रोज खबरो में भी सुनते है और पढ़ते है कि सड़क दुर्घटना नींद के कारण हो गयी। कई बार होता है कि व्यक्ति कार चलाता है और नींद आ जाती है जिसके बाद मौत का शिकार हो जाता हैं। कहा जाता था कि नींद का कोई इलाज नही हैं। नींद के कारण ही हर साल कई सड़क हादसे हो जाते हैं और लोग मौत के मुंह में चले जाते हैं। अब खबर आयी है कि फ्रांस ने एक ऐसा चश्मा बनाया है जो ड्राइवर को नींद आने पर अलर्ट कर देगा।

कहा जा रहा है कि इस चश्मे को फ्रांस की एक स्टार्टअप कंपनी ने बनाया हैं। आपको जानकारी के लिए बता दे कि इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट के 15 प्रकार के सेंसर लगे हुए है। इन सेंसरों की खासियत है कि ड्राइवर की जैसे ही पलके झपकती है तो ड्राइवर को अलर्ट कर देते हैं।

बताया जा रहा है कि चश्मे के फ्रेम में स्पीकर लगा है इसके साथ अलर्ट लाइट भी दी गई हैं। जिस कारण से ड्राइवर की नींद उड़ जाती है। इसके साथ ही फोन पर मैसेज भी आ जाता हैं। जिससे ड्राइवर की नींद उड़ जाती हैं। इसको बिजली से एक बार चार्ज करने के बाद यह 24 घंटे तक काम करता हैं।

इसकी कीमत 18,000 रूपये के आस पास हो सकती हैं। कहा जा रहा है कि इससे सड़क दुर्घटनाएं कम होगी। लेकिन ये इतनी रकम देकर आम लोगो के लिए खरीदना तो बस की बात ही नही है ये आम लोगो के तो तब काम आयेगा जब सस्ती कीमत में मिलने लगेगा।