Home स्वास्थ डॉक्टर्स को दिखने का भी होता है सही समय , जानिए क्या...

डॉक्टर्स को दिखने का भी होता है सही समय , जानिए क्या कहती है स्टडी

32
0

जब भी हम बीमार होते हैं तो हम डॉक्टर्स की सलाह लेने जरूर जाते हैं । पहले पहले तो हम सभी की कोहिश होती है की हम टालते रहे पर हमको आखिर में वहाँ जाना ही पड़ता है । पर क्या आप जानते ऐन की डॉक्टर्स को चेकअप करवाने का भी एक सही समय होता है जिससे की हमको सही सलाह मिल सके । हम यहा पर डॉक्टर के देखने के टाइमींग की बात नही कर रहे हैं ।

आज हम बात कर रहे हैं एक स्टडी के अनुसार पता लगे कुछ तथ्यों के बारे में । दरअसल हाल में ही एक स्टडी ( अध्ययन ) की गई जिसमें डॉक्टर्स के देखने के समय पर ज़ोर दिया गया उसमें ज़्यादातर मामले सुबह दिखने पर ज्यादा सही से चेकअप करने के निकले ।

डॉक्टरों पर मरीजों को चेक करना का बोझ और प्रेशर दोनों बढ़ने लगता है और शायद यही वजह है कि दिन खत्म होते-होते इस बात की आशंका बढ़ जाती है कि डॉक्टर, मरीज को जरूरत होने के बावजूद किसी तरह की अडिशनल स्क्रीनिंग करवाने के लिए न कहें। इस स्टडी में यह बात भी सामने आयी कि डॉक्टरों द्वारा सबसे ज्यादा ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग टेस्ट करवाने की सलाह सुबह 8 बजे ही दी गई थी जबकी सबसे कम दिन में 11 बजे और फिर शाम में 5 बजे। कोलोरेक्टल कैंसर स्क्रीनिंग के नतीजे भी कुछ ऐसे ही थे।

इन्फ्लूएंजा वैक्सिनेशन रेट जिसकी शुरुआत सुबह के वक्त 44 प्रतिशत से हुई थी वह दिन खत्म होते-होते 32 प्रतिशत पर आ गया। स्टडी के सबूत और नतीजे इस बात की ओर भी इशारा करते हैं कि दिन खत्म होते वक्त अगर कोई मरीज डॉक्टर के पास जाता है तो डॉक्टर द्वारा अनुचित और गैरजरूरी ऐंटिबायॉटिक प्रिस्क्राइब करने की संभावना अधिक रहती है। साथ ही हॉस्पिटल शिफ्ट खत्म होते वक्त डॉक्टरों और हॉस्पिटल स्टाफ द्वारा सही तरीके से हैंडवॉशिंग भी नहीं की जाती।