Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : व्यापमं का फैसला, अब 15 मई तक कर सकेंगे एडमिट...

छत्तीसगढ़ : व्यापमं का फैसला, अब 15 मई तक कर सकेंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड

55
0

चिप्स के सर्वर में खराबी आने के बाद परीक्षार्थियों अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पा रहे थे. इस तकनीकी खराबी के बाद अब व्यापमं ने प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तारीख आगे बढ़ा दी है. अब परीक्षार्थी 15 मई तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. पहले 2 मई तक ही प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तारीख थी. लेकिन अब प्रवेश पत्र में दिक्कत आने के बाद व्यापमं ने तारीखों को आगे बढ़ा दिया है.

मालूम हो कि चिप्स के सर्वर में एक बार फिर खराबी आने के बाद परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड डाउलोड नहीं कर पा रहे थे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने पर सिर्फ कोरे शीट आ रहा था. गौरतलब हो कि चिप्स के सर्वर में आई तकनीकी के बाद व्यापमं ने 2 मई को इंजीनियरिंग और फार्मेसी कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली पीईटी और पीपीएचटी को स्थगित कर दिया था. फिर छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने PET-PPHT के परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी थी. अब 16 मई को ये दोनों परिक्षाएं होने वाली है.