पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के दौरान कई न्यूज चैनलों को इंटरव्यू दे रहे हैं. लेकिन हाल ही में एक चैनल को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी कुछ ऐसा बोल गए जिसे खुद बीजेपी को अपने ट्विटर हैंडल से डिलीट करना पड़ा. इसे लेकर विपक्षी नेता भी उन्हें जमकर निशाने पर ले रहे हैं. पीएम मोदी ने इंटरव्यू में एयर स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि उस दिन मौसम खराब था. लेकिन फिर भी मैंने रडार से बचने के लिए स्ट्राइक करने की सलाह दी.
इंटरव्यू में क्या बोले पीएम मोदी?
ट्विटर पर पीएम मोदी के जिस बयान की खूब चर्चा हो रही है, उसमें उन्होंने कहा था – हमारे सामने समस्या थी कि उस समय अचानक बारिश आ गई और मौसम काफी खराब था. एक पल हमारे मन में आया कि आसमान में बादल हैं और इस खराब मौसम में हम क्या करेंगे? एक्सपर्ट्स ने कहा कि क्या दूसरे दिन स्ट्राइक करें? लेकिन मेरे मन में दो बातें आईं- एक सीक्रेसी और दूसरी बात मैंने कहा कि मौसम खराब होने की वजह से हम रडार से बच सकते हैं. लेकिन आखिर में हमने जाने का फैसला लिया.
गुजरात बीजेपी ने पीएम मोदी के एयर स्ट्राइक पर दिए गए इस बयान को ट्वीट कर दिया था, लेकिन एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी के इस बयान को लेकर किए गए ट्वीट के ठीक बाद बीजेपी गुजरात ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया
ओवैसी बोले- गजब के एक्सपर्ट हैं
एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी के इस बयान पर चुटकी लेते हुए ट्वीट किया. ‘सर आप तो गजब के एक्सपर्ट हैं, सर विनती है कि चौकीदार हटाइए और एयर चीफ मार्शल एंड प्रधान लगा दीजिए. क्या टॉनिक पीते हैं, आपकी बातों में रोजगार, अर्थव्यवस्था, औद्योगिक विकास और कृषि संकट के अलावा हर डिपार्टमेंट का फॉर्मूला है. लगे रहो मित्रों’
उमर अब्दुल्ला ने भी ली चुटकी
पीएम मोदी के बादलों को लेकर दिए गए बयान के बाद जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट कर चुटकी ली. उन्होंने कहा, ‘लगता है कि ट्वीट भी बादलों में कहीं गुम हो गया है. किस्मत से इसका स्क्रीनशॉट चारों तरफ घूम रहा है.’
सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने भी पीएम मोदी के इस बयान को कोट करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, मोदी के शब्द काफी शर्मनाक हैं. क्योंकि उन्होंने एयरफोर्स को अज्ञान बताकर उसका अपमान किया है. फैक्ट ये है कि उन्होंने जो भी कहा वो खुद में एंटी नेशनल है. कोई भी देशभक्त ऐसा नहीं कर सकता है. मोदी जी की तरफ से गैरजिम्मेदाराना बयान. इस तरह का व्यक्ति भारत का प्रधानमंत्री नहीं रह सकता है.
क्या है रडार की खासियत?
एनसाइक्लोपीडिया ब्रिटेनिका के मुताबिक रडार एक इलेक्ट्रोमेग्नेटिक सिस्टम है जिसे एक तय दूरी से कई तरह की चीजों (विमान, ड्रोन, मिसाइल आदि) को पकड़ने, खोजने और ट्रैकिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है. रडार इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव प्रोड्यूस करते हैं, ट्रांसमिटर एंटीना के जरिए उन्हें आगे भेजा जाता है, जब वो वेव किसी ऑब्जेक्ट (एयरक्राफ्ट, मिसाइल) से टकराकर राडार के रिसीवर पर पहुंचता है तो आने-जाने वाले समय के हिसाब से उसकी दूरी तय कर ली जाती है. रडार इंफ्रारेड और ऑप्टिकल सेसिंग डिवाइस से इसलिए अलग है क्योंकि ये दूर की चीजों का पता लगाने और किसी भी तरह के मौसम में काम कर सकता है.