छत्तीसगढ़ में कई ग्रामीण इलाके लू की चपेट में हैं. वहीं अगले दो दिनों तक लू को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में तापमान 42 डिग्री से ऊपर लगातार बना हुआ है. मौसम वैज्ञानिक आरके वैश्य ने कहा कि आने वाले दो दिनों में पूरे छत्तीसगढ़ में लू चलने की आशंका है. इसके बाद तापमान में कमी आएगी. लेकिन दोबारा तापमान में वृद्धि होने लगेगी. उन्होंने राजधानी रायपुर के संदर्भ में कहा कि यहां लू की स्थिति नहीं हैं. लेकिन तापमान बढ़ने पर लू भी चलने लगेगी.
मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि गुरुवार को रायपुर का तापमान 45 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर के साथ बिलासपुर और राजनांदगांव का तापमान भी इसके आसपास है. उन्होंने कहा कि इन जगहों पर अगर पारा एक डिग्री भी ऊपर गया तब लू चलने लगेगी.
बताया जा रहा है कि मौसम के शुष्क रहने के कारण ही छत्तीसगढ़ के तापमान में अचानक वृद्धि हुई है. इस वजह से छत्तीसगढ़ के कई शहरों में आने वाले दिनों में भीषण लू चलने की आशंका जताई जा रही है. ऐसे मौसम में लोगों को हिदायत दी गई है कि वे दिन में घर से बाहर नहीं निकलें.