Home समाचार पीएम मोदी उस दुल्हन की तरह, जो रोटी कम बेलती है और...

पीएम मोदी उस दुल्हन की तरह, जो रोटी कम बेलती है और चूड़ियां ज्यादा खनकाती है: सिद्धू

63
0

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के प्रचार में पंजाब सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) पूरी ताकत लगा रहे हैं। इस दौरान, इंदौर पहुंचे कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर पीएम मोदी (Narendra Modi) पर जमकर हमला बोला। इंदौर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिद्धू ने पीएम मोदी पर विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने जीएसटी, नोटबंदी और रोजगार के मुद्दे पर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा।

इंदौर
इंदौर में सिद्धू का पीएम मोदी पर हमला

इंदौर में सिद्धू ने चुनावी सभा के दौरान कहा, ‘नरेंद्र मोदी में दम है तो वह रोजगार, नोटबंदी और जीएसटी जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़कर दिखाएं, लेकिन वह लोगों को धर्म और जाति के नाम पर बांटकर चुनाव लड़ रहे हैं।’ सिद्धू ने कहा कि मोदी सरकार गंगा नदी को साफ करने, दो करोड़ नौकरियां देने और काला धन भारत लाने में नाकाम रही है। इस दौरान सिद्धू ने पीएम मोदी पर झूठ बोलते का आरोप लगाया। सिद्धू ने कहा, ‘मैं उन्हें लायर-इन-चीफ, डिवाइडर-इन-चीफ और अंबानी-अडानी का बिजनेस मैनेजर कहता हूं।’

पीएम मोदी
पीएम मोदी और उनका पूरा कुनबा ही झूठा

सिद्धू ने कहा, ‘पीएम मोदी और उनका पूरा कुनबा झूठा है। मैंने हीरो नंबर वन, कुली नंबर वन और बीवी नंबर वन जैसी फिल्में देखी थी, लेकिन इन दिनों मोदी की नई फिल्म आ रही है- फेंकू नंबर वन।’ सिद्धू ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, ‘ना राम मिला, ना रोजगार मिला, हर गली में मोबाइल चलाता हुआ एक बेरोजगार मिला।’ सिद्धू ने कहा, ‘पीएम मोदी उस दुल्हन की तरह हैं जो रोटी कम बेलती है और चूड़ियां ज्यादा खनकाती है ताकि मोहल्ले वालों को ये पता चले कि वो काम कर रही है। बस यही हुआ है मोदी सरकार में।’