बिहार की मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट पर चल रही वोटिंग के दौरान एक स्थानीय होटल से ईवीएम मिलने की खबर को लेकर हंगामा हो गया। स्थानीय लोगों को जैसे ही ईवीएम होने की खबर मिली, लोगों ने जमा होकर हंगामा करना शुरू कर दिया। जिस अधिकारी के पास से ईवीएम बरामद हुआ वह दरअसल उस ईवीएम का संरक्षक और सेक्टर मजिस्ट्रेट था। सेक्टर मजिस्ट्रेट अवेधश कुमार उस ईवीएम के संरक्षक थे। उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि उनकी टीम 4 ईवीएम मशीनों को बैकअप पर लेकर चल रही थी जिससे अगर किसी पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब हो जाती है तो उसे तत्काल बदला जा सके। इसी दौरान उनकी गाड़ी के ड्राइवर ने उनसे निकट के पोलिंग बूथ संख्या 1 पर जाकर मतदान करने की इच्छा जताई। इसके बाद ही अवधेश कुमार उस मतदान केंद्र के पास ही एक होटल में ईवीएम मशीन को लेकर उतर गए। जैसे ही मतदान केंद्र पर कुछ लोगों को इस बात की जानकारी हो गई। पोलिंग एजेंटों को जब इस बात की जानकारी मिली कि सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास दो ईवीएम मशीन है तो वे गड़बड़ी की आशंका जताते हुए हंगामा करने लगे।