रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को राजीव भवन शंकरनगर में प्रेसवार्ता ली। उन्होंने पीएम मोदी के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर दिए बयान की निंदा की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नींद पूरी नहीं होने की वजह से वह मानसिक संतुलन खो बैठे हैं और लगातार अनाप-शनाप बयानबाजी करने में लगे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार की पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर टिप्पणी की है वह घोर निंदनीय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के बयान की जितनी निंदा की जाए कम है। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के कार्य देश के लिए मील का पत्थर साबित हुए। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पूर्व पीएम राजीव गांधी पर की गई टिप्पणी से स्पष्ट हो जाता है कि मोदी को केवल कुर्सी प्रेम है। भूपेश बघेल ने कहा कि पीएम मोदी को अपने इस बयान के लिए देश से क्षमा मांगनी चाहिए। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा और मोदी के जाने का समय आ गया है। भाजपा 150 सीट पर सिमट जाएगी। भूपेश बघेल ने दावा कि कांग्रेस तीन सौ सीट लाएगी।