भोपाल। लोकसभा के पांचवे चरण के लिए 6 मई सोमवार को मतदान होगा। इसमें मध्यप्रदेश में सात सीटों के मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। सोमवार को होशंगाबाद, बैतूल, रीवा, सतना दमोह, खुजराहो और टीकमगढ़ लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है। इसके लिए शनिवार शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। प्रचार की अवधि समाप्त होने के बाद न तो सभा होगी और न ही रोड शो या जुलूस निकलेगा। हालांकि प्रत्याशी घर घर जाकर संपर्क कर सकते हैं। चुनाव आयोग की ओर से पांचवे चरण के मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में दूसरे चरण के चुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजार कर लिए हैं। केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की कपंनियों के साथ राज्य के सशस्त्र बल और पुलिस बल की तैनाती होगी। वेबकास्टिंग और सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से कई मतदान केंद्रों पर नजर रखी जाएगी।