एशिया के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड जल्द ही एक नया रिकॉर्ड बना सकती है। जी हां, ऐसा रिकॉर्ड जो आज तक किसी भारतीय कंपनी ने नहीं बनाया।
दरअसल शुक्रवार को कंपनी की मार्केट वैल्यू 8.92 लाख करोड़ रुपए हो गई। मतलब यह हुआ कि ये कंपनी जल्द ही देश की पहली 9 लाख करोड़ रुपए मार्केट वैल्यू कंपनी बन सकती है।
अगस्त में कंपनी की मार्केट कैप हुई थी 8 लाख करोड़ रु
याद दिला दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज गत वर्ष अगस्त, 2018 में 8 लाख करोड़ की मार्केट वैल्यू कंपनी बनी थी। जी हां, और इससे पहले नवंबर, 2017 में कंपनी ने 6 लाख करोड़ रुपए का मार्केट कैप हासिल किया था।
एक साल में 40 % मजबूत हुआ शेयर
जानकारी के लिए बता दें कि रिलायंस जियो जनवरी, 2018 में मुनाफे में आई थी, जिसके बाद से कंपनी के शेयर में लगातार मजबूती आ रही है। जी हां, दरअसल बीते एक साल की बात करें तो कंपनी का शेयर लगभग 40 % मजबूत हो चुका है, जो इस दौरान 1000 रुपए से 1400 रुपए का सफर कर चुका है। ऐसे में शेयर में लगभग 1 % की मजबूती के साथ कंपनी की मार्केट कैप 9 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच सकती है।