Home अन्य आखिर क्या कारण है दवाईयों के पत्तों में खाली जगह के होने...

आखिर क्या कारण है दवाईयों के पत्तों में खाली जगह के होने का

64
0

दवाईयां सभी घरों काम में ​ली जाती है। ऐसा कोई नहीं होगा जो दवाई को नहीं जानता हो। पर शायद ही कोई जानता है कि आखिर किस कारण से दवाईयों के पत्ते में खाली जगह छोड़ी जाती हैं।

सामान्य स्थिति में जब कभी हम दवाईयां खरीदते है, तो कई दवाई ऐसी होती कि पत्ते में तो एक ही गोली है पर उसके समान ही चारों ओर खाने बनाये जाते है। ये बात आपके दिमाग में जरूय आती होगी। आप सोचते होते है कि आखिर इन पत्तों में दवाईयां न होने के बावजूद इन खाली जगहोें को क्यों बनाया जाता है।

दरअसल इसका कारण वैज्ञानिक बताते है कि ये खाली जगह इसलिए छोड़ी जाती है, ताकि उसकी पकड़ बनी रहे। हर पत्ते में अलग—अलग मात्रा में दवाई डाली जाती है जैसे किसी में 10 गोली, किसी में 5 गोली या किसी में 1 या 2 गोली ही डाली जाती है। जब हम दवाई लेते है, तो पाते है कि जिस पत्ते में एक ही गोली होती है उसके चारों ओर उसकी जैसी ही खाली जगह होती है।

ऐसा मेन्यूफेक्चरिंग के कारण होता है,जिसमें सिर्फ एक ही गोली डाली जाती है ताकि वो सांचे से हिले नहीं। दवाईयों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने में भी यह जगह काम में आती है। मशीन में पैकेजिंग के कारण ये दवाई मशीन में नहीं फंसती है। और पैकेजिंग भी सही हो पाती है।

इसके अलावा इसका कारण यह भी होता है कि पत्ते में ​पीछे लिखी दवा की पूरी जानकारी आसानी से पढ़ने में आ जाती है। ताकि हम उसे पढ़ पाये और दवाई के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सके, जैसे कि — दवाई की एक्सपायत डेट, उसके डोज आदि।