Home समाचार राहुल के जन्म की गवाह रही नर्स ने कहा- कांग्रेस अध्‍यक्ष की...

राहुल के जन्म की गवाह रही नर्स ने कहा- कांग्रेस अध्‍यक्ष की नागरिकता पर संदेह नहीं

262
0

राहुल गांधी की नागरिकता पर सवाल उठाने वालों को जवाब देने के लिए सेवानिवृत्त नर्स और केरल के वायनाड से वोटर राजम्मा वावथिल सामने आई हैं।

वह जोर देकर कहती हैं कि किसी को भी कांग्रेस अध्‍यक्ष की नागरिकता पर सवाल नहीं उठाना चाहिए क्योंकि वह उन लोगों में से एक थीं जो दिल्ली के होली फैमिली अस्पताल में 19 जून, 1970 को राहुल के जन्म के दौरान ड्यूटी पर थीं। 72 वर्षीय राजम्मा उस वक्त बतौर नर्स प्रशिक्षण ले रही थीं।

राजम्मा वावथिल ने बताया कि वह उन लोगों में शुमार थीं जिन्होंने नन्‍हें राहुल को पहली बार अपने हाथों में उठाया था। उन्‍होंने कहा, ‘मैं खुशनसीब थी क्योंकि नवजात राहुल को अपनी गोद में उठाने वाले लोगों में मैं पहली थी। मैं उनके जन्म की गवाह रही हूं। मैं बेहद उत्साहित थी… इंदिरा गांधी के पोते को देखकर हम सभी बहुत उत्साहित थे।’

49 साल बाद वह ‘प्यारा बच्चा’ आज कांग्रेस अध्यक्ष है और वायनाड से चुनाव लड़ रहा है। वावथिल अब खुद को एक गृहिणी बताती हैं। उनका कहना है कि उन्हें इससे अधिक खुशी नहीं मिल सकती थी। उन्हें आज भी वह दिन अच्छे से याद है।