चक्रवातीय तूफान ‘फानी’ पुरी (ओडिशा) के तटों पर टकरा चुका है. मौसम विभाग ने बताया है कि यह तूफान ओडिशा के बाद पश्चिम बंगाल की तरफ बढ़ेगा.
फानी के खतरे को ध्यान में रखते हुए ओडिशा में करीब 10 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है. बीती आधी रात से ही भुवनेश्वर से सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. वहीं रेलवे ने 200 से ज्यादा ट्रेन रद्द कर दी हैं. इसके अलावा कोलकाता एयरपोर्ट भी शुक्रवार सुबह 9:30 बजे से शनिवार शाम 6 बजे तक बंद रहेगा.
‘फानी’ के प्रभावों से निपटने की तैयारी
चक्रवाती तूफान ‘फानी’ को ध्यान में रखते हुए इंडियन कोस्ट गार्ड ने आपदा राहत की 34 टीमें तैनात कीं.