दोस्तों, क्या आपने कभी सुना है कि कोई चट्टान अंडे देती हो नहीं ना, मगर आज हम आपको एक ऐसी चट्टान के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि अंडे देती है । सुनकर यकीन नहीं हो रहा है ना, मगर ये सच हैं । बताया जा रहा है कि, चीन अद्भुत चीजों से भरा पड़ा है. यहां हर गली में कुछ न कुछ अजीब चीजें देखने को मिल जाएंगी ।
चीन में एक ऐसी चट्टान मौजूद है जो कि 30 साल में अंडे देती है । ये चिकने अंडे पहले तो एक कवच में होते हैं और चट्टान इनको सेती है मगर कुछ दिन बाद ये अंडे सतह पर गिर जाते हैं । बताया जा रहा है कि इस चट्टान के रहस्यों को जानने में कई वैज्ञानिक फैल हो चुके हैं ।
ये चट्टान चीन के दक्षिण-पश्चिमी में ‘गिझोउ’ प्रांत में है जो लगभग 20 मीटर लंबी और 6 मीटर ऊंची है. इस चट्टान का नाम ‘चन दन या’ है । जब ये अंडे जमीन पर गिरते हैं तो गांव वाले इन्हें बटोर कर अपने घर ले आते हैं ।