Home समाचार चुनाव 2019: गौतम गंभीर पर FIR के निर्देश, बिना इजाजत की थी...

चुनाव 2019: गौतम गंभीर पर FIR के निर्देश, बिना इजाजत की थी रैली

47
0

लोकसभा चुनाव 2019 के बीच देश के सियासी गलियारों में तेज हलचल देखने को मिल रही है. आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. ऐसे में इस लाइव ब्लॉग में आपको मिलेंगे देश की राजनीति से जुड़े पल-पल के हर अपडेट:

चुनाव आयोग ने दिए गौतम गंभीर पर एफआईआर के निर्देश

चुनाव आयोग ने पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी नेता गौतम गंभीर पर मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. गौतम गंभीर पर बिना इजाजत ईस्ट दिल्ली में चुनावी रैली करने का आरोप है. गौतम बीजेपी की तरफ से पूर्वी दिल्ली के लोकसभा उम्मीदवार हैं.

बीजेपी से नाराज कविता खन्ना बोलीं, फैसला लेने का भी तरीका होता है

पूर्व बीजेपी सांसद और दिवंगत एक्टर विनोद खन्ना की पत्नी कविता खन्ना ने बीजेपी पर बुरे आचरण का आरोप लगाया है. गुरदासपुर से टिकट न मिलने पर उन्होंने कहा, मुझे बुरा लगा. मुझे पता है कि पार्टी को फैसला लेना होता है, लेकिन फैसला लेने का भी एक तरीका होता है. जिस तरीके से ये किया गया उससे मुझे बुरा लगा और काफी छोटा होने का एहसास हुआ.

कन्नौज में पीएम मोदी की रैली

तेजस्वी यादव ने कहा, जनता मन बना चुकी है

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि अब जनता अपना मन बना चुकी है. उन्होंने कहा, ‘हम बीजेपी के खिलाफ 40 सीटों पर लड़ रहे हैं. तनवीर हसन भी बेगूसराय सीट से भारी वोटों से जीत रहे हैं. चाहे कोई भी माहौल बनाया जाए, हमें फर्क नहीं पड़ता. क्योंकि जनता अपना मन बना चुकी है.’

कमलनाथ बोले, पीएम बताए कहां से आता है उड़ानों का खर्चा

मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने कहा है कि पीएम मोदी बताएं प्लेन में उनकी उड़ानों का खर्चा कहां से आता है. उन्होंने कहा, ‘पीएम को बताना चाहिए कि दिल्ली में बीजेपी ऑफिस बनाने के लिए 700 करोड़ रुपये कहां से आए? इसके बाद ही वो मुझसे सवाल कर सकते हैं.’

आजम खान पर फिर केस दर्ज

एसपी नेता और रामपुर से उम्मीदवार आजम खान पर केस दर्ज हुआ है. उन पर चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप है. रामपुर की सीओ सलोनी अग्रवाल ने बताया कि आजम खान ने शाहबाद में एक रैली के दौरान ऐसा बयान दिया था, जिससे आचार संहिता का उल्लंघन हुआ. जिसके बाद उनके साथ दो अन्य पर केस दर्ज हुआ है.

शत्रुघ्न सिन्हा बोले, जिन्ना-गांधी की पार्टी है कांग्रेस

शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का कारण बताते हुए मोहम्मद अली जिन्ना का भी जिक्र कर दिया. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस महात्मा गांधी से लेकर, सरदार वल्लभ भाई पटेल, मोहम्मद अली जिन्ना, जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी जैसे लोगों की पार्टी है. जिनका देश के विकास और तरक्की में बड़ा योगदान है.’ उन्होंने आगे कहा कि- ‘कुछ तो मजबूरियां रहीं होंगी नहीं तो यूं ही कोई बेवफा नहीं होता.’

यूपी में पीएम मोदी की तीन रैलियां

पीएम मोदी आज यूपी में तन रैलियां करेंगे. पीएम आज कन्नौज में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी की दूसरी रैली हरदोई में है. हरदोई के बाद पीएम मोदी सीतापुर में होंगे.

गुरदासपुर से सनी देओल करेंगे नामांकन

एक्टिंग से पॉलिटिक्स में आए सनी देओल आज गुरदासपुर से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. सनी देओल ने हाल ही में बीजेपी ज्वाइन की है. जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें गुरदासपुर से अपना उम्मीदवार बनाया.