Home समाचार 6 हजार रुपए प्रतिमाह मिलते ही देश से बेरोजगारी खत्म हो जाएगी…

6 हजार रुपए प्रतिमाह मिलते ही देश से बेरोजगारी खत्म हो जाएगी…

53
0

25 अप्रैल को अजमेर संसदीय क्षेत्र के मसूदा विधानसभा क्षेत्र के बांदनवाड़ा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया। राहुल ने अपने ही अंदाज में कहा कि नरेन्द्र मोदी तो बड़े चालू हैं और देश के लोगों से झूठे वायदे करते हैं। जबकि मैं सच बात बोलता हूं। अब लोगों को फैसला करना है कि वे झूठ के साथ है या फिर सच के।

राहुल ने कहा कि मैं बेरोजगारी और गरीबी को दूर करने के लिए न्याय योजना लाया हूं। प्रतिमाह जब गरीब व्यक्त के खाते में छह हजार रुपए की राशि आएगी तो वह बाजार जाकर मोबाइल फोन, कपड़े, जूते आदि खरीदेगा इसके साथ ही बाजार में पैसा आएगा और बंद कारखाने फिर से चलने लगेंगे। राहुल ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी के बाद बाजार से पैसा गायब हो गया और हमारे उद्योग धंधे बंद हो गए। ऐसे में बेरोजगार बढ़ी, लेकिन मैं छह हजार रुपए की राशि से देश की कायापलट कर दूंगा।

मुझे से बार बार यह पूछा जाता है कि न्याय योजना के लिए 3 लाख 60 हजार करोड़ रुपए की राशि प्रतिवर्ष कहां से आएगी। इस सवाल पर मेरा कहना है कि मैं विजय माल्या, नीरव मोदी, अनिल अंबानी, मेहूल चौकसी जैसे उद्योगपतियों के कर्जे माफ नहीं करुंगा। मैं ऐसे उद्योगपतियों से पैसा वसूल कर गरीबों को बांटूगा। राहुल ने आसमान में हाथ का इशारा करते हुए कहा कि भले ही आसमान फट जाए, लेकिन मैं गरीब के खाते में प्रतिवर्ष 72 हजार रुपए की राशि डालकर रहूंगा, यह राशि महिला के बैंक अकाउंट में डाली जाएगी। मेरे इस निर्णय से पुरुष नाराज हो सकते हैं, लेकिन यह आपके घर परिवार का मामला है।

मोदी ने 15 लाख देने का वायदा किया था, लेकिन मैं सही मायने में प्रतिवर्ष 72 हजार रुपए की राशि गरीबों को दे दूंगा। दीपावली के पटाखे की तरह घोषणा करते हुए राहुल ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद जब देश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो किसी भी उद्यमी को अपने कारोबार को चलाने के लिए तीन वर्ष तक किसी भी सरकारी दफ्तर से अनुमति नहीं लेनी होगी। तीन वर्ष बाद जब वह अपने पैरों पर खड़ा हो जाएगा और तीस चालीस लोगों को रोजगार दे रहा होगा तब उसे नियमानुसार अनुमतियां लेनी होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर किसी भी किसान को कर्जा न चुकाने पर जेल में नहीं डाला जाएगा। यह वायदा मैं देशभर के किसानों से कर रहा हूं। किसान के लिए अलग से बजट होगा। मैं किसान के मुद्दे पर दूध का दूध और पानी का पानी करना चाहता हूं।

पायलट और गहलोत का संबोधन
चुनावी सभा में सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट का भी संबोधन हुआ। कार्यक्रम का संचालन चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने किया। मसूदा के विधायक राकेश पारीक ने राहुल गांधी का स्वागत किया। सभा के मंच पर किशनगढ़ के विधायक सुरेश टाक, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव महेन्द्र सिंह रलावता, हेमंत भाटी, पूर्व मंत्री बीना काक, रामनारायण गुर्जर, विजय जैन, भूपेन्द्र सिंह राठौड़ आदि उपस्थित रहे।

सभा में कांग्रेस के प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला ने कहा कि सांसद बनने के दो वर्ष के अंदर अंदर अजमेर की पेयजल की समस्या का समाधान कर दूंगा। उन्होंने कहा कि जिले भर में औद्योगिक क्रांति भी लाई जाएगी।