Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : हाईकोर्ट में होगी उपभोक्ता फोरम मामले की सुनवाई

छत्तीसगढ़ : हाईकोर्ट में होगी उपभोक्ता फोरम मामले की सुनवाई

98
0

रायपुर। उपभोक्ता फोरम मामले की सुनवाई तीन दिनों तक अब हाईकोर्ट में चलने वाली है। राज्य में मामले अधिक होने व राज्य में उपभोक्ताओं को भरोसा दिलाने व उनका हक दिलाने कोर्ट एक शिविर के जरिये जागरुकता अभियान चलाने तैयार है। आज से 27 अप्रैल तक उपभोक्ता अपनी शिकायत बिलासपुर में लगे शिविर व पुराने मामले की सुनवाई की जानकारी ले सकते हंै। बताया जा रहा है कि यह शिविर उपभोक्ता फोरम दूसरी बार लगाया है,  ताकि लोगों को इस ओर जागरूक किया जा सके। जानकारी के अनुसार सोमवार से पंडरी स्थित उपभोक्ता फोरम में सुनवाई की प्रक्रिया जारी कर दी जाएगी। वहीं मार्च  माह में उपभोक्ताओं द्वारा  शिकायत वाले मामले में  102 पर निराकरण भी कर दिया गया है। अप्रैल में मामले की कमी आई है।  लोगों को जागरूक करने व उनके अधिकार दिलाने के लिए कोर्ट ने अखबारों, टीवी व अन्य माध्यमों से जागरुकता लाने की बात कही है।