Home समाचार ‘तुमसे ना हो पाएगा’, पीएम मोदी की वाराणसी में प्रेस कॉन्फ्रेंस की...

‘तुमसे ना हो पाएगा’, पीएम मोदी की वाराणसी में प्रेस कॉन्फ्रेंस की खबरों पर कांग्रेस ने कसा तंज

42
0

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन करने पहुंचे हैं। ऐसे में पहले खबर आई थी कि वे वहां पत्रकार वार्ता भी करेंगे। इस खबर की पुष्टी न हो पाने के बाद आखिर में प्रेस वार्ता न होने की खबर आई। ऐसे में कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज किया है। पीएम मोदी द्वारा कभी भी प्रेस कांफ्रेंस न किए जाने को लेकर हमेशा हमलावर रही कांग्रेस ने एक ट्वीट के जरिए उनपर तंज किया है।

‘तुम से न हो पाएगा’

कांग्रेस ने टाइम्स नाउ के एक ट्वीट को रिट्वीट किया जिसमें बताया गया था कि बीजेपी ने 26 अप्रैल को वाराणसी में पीएम मोदी की प्रेस कांफ्रेंस न होने की बात कही है। इस रिट्वीट के साथ कांग्रेस ने लिखा है तुम से न हो पाएगा #FekuModi। कांग्रेस इस ट्वीट के जरिए सीध कहना चाहती है कि पीएम नरेंद्र मोदी कभी भी किसी प्रेस कांफ्रेंस का सामना नहीं कर सकेंगे।

पीएम ने नहीं की है एक भी प्रेस वार्ता

गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र ने प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद से पिछले 5 सालों में एक भी संवाददात सम्मेलन को संबोधित नहीं किया है। इस बात को लेकर अकसर सवाल भी उठते हैं। वहीं इसको लेकर विपक्ष भी अकसर उनपर हमलावर रहता है और तंज करता है।

 

‘हर मुद्दे पर विफल साबित हुए मोदी’

वहीं उन्नाव के जीआईसी मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी अन्नू टंडन के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि- अब पीएम नरेंद्र मोदी रोजगार और किसान की बात नहीं करते हैं क्योंकि वह अच्छे दिन के हर मुद्दे पर विफल साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि किसी वादे को पूरा न करने वाली भाजपा ने 15 लाख रुपये देने को लेकर भाजपा ने जुमला बता दिया।