टिकट कटने से नाराज चल रहे सांसद उदित राज ने भाजपा छोड़ दी है। बुधवार को राहुल गांधी की मौजूदगी में वे कांग्रेस में शामिल हो गए। खबर है कि कांग्रेस उन्हें यूपी में कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है। पूर्वी यूपी की किसी सीट से उन्हें चुनाव मैदान में भी उतारा जा सकता है। 2014 में उदित राज दिल्ली की उत्तर पश्चिम सीट से सांसद चुने गए थे। इस बार भाजपा ने यहां से हंस राज हंस को टिकट दिया है। इसके बाद बगावती तेवर दिखाते हुए उदिर राज ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे से चौकीदार शब्द हटा लिया था। अब उदित राज का कहना है कि उन्होंने पार्टी नहीं, बल्कि पार्टी ने उन्हें छोड़ा है।
वहीं भाडपाई खेमा उदित राज के इस फैसले को मौकापरस्ती बता रहा है। उनका कहना है कि टिकट नहीं मिलने पर पार्टी छोड़ना और विपक्षी पार्टी से हाथ मिला लेना गलत है।