रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष एवं सक्ति विधायक डॉ. चरणदास महंत ने मंगलवार को अपने गृहग्राम सारागांव में अपने परिवार के सदस्यों के साथ लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में अपने मत का प्रयोग करते हुए इस महायज्ञ में सभी को भागीदारी निभाने की अपील की। डॉ. महंत ने आज अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र में पहंच कर लाईन में लगकर मतदान किया। इसके बाद डॉ. महंत सक्ति पहुंचकर नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल सहित अनेक लोगों से मतदान संबंधी चर्चा कर पूरे क्षेत्र में शांति से हो रहे मतदान की जानकारी ली।