अंतरराष्ट्रीय यात्रा के प्रथम पड़ाव में बस्तर बैंड ने बीते 13 अप्रैल को नाइजीरिया की राजधानी अबुजा में स्थित इंडियन हाई कमीशन में भारत का प्रतिनिधित्व करते अपनी प्रस्तुति से समा बांधा.
इस अवसर पर नाइजीरिया में स्थित इंडियन हाई कमीशन में उच्चायुक्त माननीय अभय ठाकुर फेमी अदेसीना, माननीय राष्ट्रपति नाइजीरिया के विशेष सलाहकार,ओटुंबा ओलिसगन रुंसेवे, महानिदेशक, नेशनल काउंसिल फ़ॉर आर्ट्स एंड कल्चर नाइजीरिया सहित विभिन्न देशों के कूटनीतिक प्रतिनिधि सहित लगभग 600 से अधिक दर्शक उपस्थित थे.
बीते 12अप्रेल से विदेश प्रवास पर निकले बस्तर बैंड के कलाकारों ने इंडियन हाई कमीशन नाइजीरिया के आमंत्रण पर भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के सहयोग से सांस्कृतिक आदान प्रदान यात्रा के तहत आयोजित भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद स्थापना दिवस पर बैंड का प्रदर्शन किया.
पद्मश्री अनूप रंजन पांडेय के संयोजन और निर्देशन में बस्तर के कलाकारों लक्ष्मी सोड़ी, श्रीनाथ नाग, रंगबती बघेल, बुधराम सोड़ी, सोमारू नाग, आसमति सलाम, नवेल कोर्राम, पनकू सोढ़ी, सीमा सलाम,लूदो सोड़ी, विक्रम यादव,आयता नाग, सन्नू तांती के साथ अपनी प्रस्तुति दी.