बैतूल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार खदानों सहित हर जगह निजीकरण करने में लगी हुयी है। कमलनाथ ने बैतूल जिले के आमला विधान क्षेत्र के कोयलांचल पाथाखेड़ा में बैतूल हरदा संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम के पक्ष में चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे थे। श्री कमलनाथ ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंद्रा गांधी ने कोयला खदानों का राष्ट्रीयकरण किया था, लेकिन केन्द्र की मौजूदा मोदी सरकार अब खदानों सहित हर जगह निजी करण करने लगी हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जितने उद्योग लगे नहीं, उससे ज्यादा बन्द हो गए। प्रधानमंत्री मोदी ने मेक इंडिया, डिजिटल इंडिया सहित कई घोषणाएं की क्या पूरी हुई। उन्होंने कहा कि मोदी अब अच्छे दिनों की बात नहीं करते। अब अच्छे दिन तो भाजपा के नेताओ के ही आये हैं, जो लक्जरी वाहनों से चलते हैं। सभा में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुखदेव पांसे और कमलेश्वर पटेल सहित कई नेता उपस्थित रहे।