छत्तीसगढ़ में तीसरे और अंतिम चरण के लिए 7 लोकसभा सीटों पर 23 अप्रैल को मतदान होगा. इनमे से 6 सीटों पर कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला देखा जा रहा है. वहीं जांजगीर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा रहा है. एक नजर डालिए इन 7 लोकसभा सीटों पर किन प्रत्याशियों के बीच है मुकाबला….
रायपुर लोकसभा सीट पर दो मेयर के बीच मुकाबला है. सूनील सोनी पूर्व महापौर है, तो प्रमोद दूबे वर्तमान मेयर है. बीजेपी ने सुनील सोनी को मैदान में उतारा है, तो वहीं कांग्रेस ने प्रमोद दुबे पर दांव खेला है.
बिलासपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने अरूण साव को मैदान में उतारा है, तो वहीं कांग्रेस ने अटल श्रीवास्तव को मैदान में उतारा है.
दुर्ग लोकसभा सीट से बीजेपी ने विजय बघेल को मैदान में उतारा है, तो वहीं कांग्रेस ने प्रतिमा चंद्राकर को अपना प्रत्याशी बनाया है. इनके बीच सीधा मुकाबला होता दिख रहा है.
कोरबा लोकसभा सीट से बीजेपी ने ज्योतिनंद दुबे को मैदान में उतारा है, वहीं कांग्रेस ने ज्योत्सना महंत को टिकट दिया है. ज्योत्सना महंत स्पीकर डॉ. चरणदास महंत की पत्नी हैं.
रायगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी ने गोमती साय को मैदान में उतारा है, वहीं कांग्रेस ने विधायक लालजीत राठिया को मैदान में उतारा है.
सरगुजा लोकसभा सीट से बीजेपी ने रेणुका सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है, तो वहीं कांग्रेस ने विधायत खेससाय सिंह को मैदान में उतारा है.
जांजगीर लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. बसपा ने दाउराम रत्नाकर को मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी ने गुहाराम अजगले, तो कांग्रेस ने रवि भारद्वाद को अपना प्रत्याशी बनाया है.