कोरबा। पिछली सरकर 15 वर्षों में जो न कर सकी, उसे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने सरकार बनने के साथ ही शुरू कर दिया। आज छत्तीसगढ़ का किसान कर्जमुक्त है और लोगों को बिजली बिल हॉफ होने से भी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि जनता उन पर विश्वास जताती है तो वे लोकसभा क्षेत्र की दशा को बदलने के लिए भरपूर प्रयास व कार्य करेंगी। सड़कों की हालत सुधारने के साथ नई सड़कों के निर्माण की योजना उन्होंने तैयार कर ली है ताकि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सके।
भू-विस्थापितों को उचित मुआवजा, रोजगार, पुनर्वास का लाभ दिलाते हुए उनके क्षेत्रों में व्याप्त समस्याओं का निराकरण के लिए प्रभावी काम करने की बात कहते हुए कहा कि किसानों के लिए उचित सिंचाई व्यवस्था, कृषि के लिए उन्नत तकनीकों का लाभ देते हुए कृषक सहित गरीब, मजदूर वर्ग का सामाजिक व आर्थिक विकास के रास्ते खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि डॉ. चरणदास महंत के अथक प्रयासों से ईएसआईसी हास्पिटल कोरबा में स्थापित हुआ है जहां असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को मुफ्त ईलाज का लाभ मिलेगा। भारत सरकार के उपक्रमों में संचालित अस्पतालों को सुपर स्पेशिलिटी हाॅस्पिटल के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कोरबा शहर सहित अन्य उपनगरीय क्षेत्रों में केन्द्रीय विद्यालयों के साथ-साथ सार्वजनिक उपक्रमों के सहयोग से उच्च शैक्षणिक संस्थान व राष्ट्रीय स्तर के स्पोर्ट्स काम्पलेक्स खोले जाने की दिशा में प्रभावी पहल किए जाएंगे। उन्होंने उच्च शिक्षा संस्थान व मेडिकल के क्षेत्र में व्यापक पहल करने की बात कहते हुए कहा कि प्रदूषण व सड़क हादसों के प्रभावी रोकथाम के लिए भी कार्य होंगे। कोरबा में आईटी, माइनिंग कालेज जैसे उच्च शिक्षा संस्थान प्रारंभ कराना, ईएसआईसी हास्पिटल प्रारंभ कराना, बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता पूर्ण रूप से सुनिश्चित कराई जाएगी।