कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.संजय अलंग ने आज कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाये गये सामग्री वितरण स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सामग्री वितरण, संकेत चिन्ह, वाहन व्यवस्था, पार्किंग, पेयजल आदि का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी मतदान दल और सामग्री वितरण में लगे कर्मचारी सुबह 6 बजे वितरण स्थल पर पहुंच जायें। डॉ.अलंग ने सभी सेक्टर अधिकारियों को उनके सेक्टर में जाने वाले मतदान दलों के लिये उपलब्ध बसों की व्यवस्था देखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी अपने क्षेत्र में जाने वाले वाहनों के ड्राइवरों का नंबर अपने पास रख लें, जिससे कोई समस्या न हो। गर्मी को देखते हुए कलेक्टर ने पीएचई के अधिकारियों को पेयजल व्यवस्था पुख्ता रखने के निर्देश दिये। डॉ.अलंग ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सामग्री वितरण स्थल तक मतदान दलों को कोई परेशानी न हो इसके लिये आवश्यक संकेत चिन्ह लगाये जायें। निरीक्षण के दौरान सहायक कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत, अपर कलेक्टर श्री बी.एस.उईके, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुमित अग्रवाल एवं सभी एआरओ उपस्थित रहे।