रायपुर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए आरटीओ द्वारा बसों का अधिग्रहण करना शुरू कर दिया गया है। अभी तक 700 बसों का अधिग्रहण किया गया है। आरटीओ अधिकारी पुलक भट्टाचार्य ने बताया कि रायपुर लोकसभा सीट के लिए लगभग 700बसों का अधिग्रहण किया गया है। अधिग्रहण की गई बसों को राजधानी के ग्रास मेमोरियल मैदान में खड़ा किया गया है।
‘वहीं बस चालकों का लाभ कॉर्ड बनाने की प्रक्रिया चल रही है। इसके बाद बसों को रायपुर सहित अभनपुर, आरंग, धरसींवा, बलौदाबाजार एवं भाटापारा के लिए रवाना किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बलौदाबाजार एवं भाटापारा के लिए 140 बसों का राजधानी से रवाना किया गया है। इन बसों को चुनावी कार्य में लगाया गया है। इन बसों से मतदान दलों के कर्मचारियों के साथ-साथ अन्य सामाग्री भी भेजी जाएगी। अधिग्रहण की गई बसों में निजी बसों के साथ स्कूल की बसें भी शामिल है। वहीं चुनाव आयोग के द्वारा बसों का अधिग्रहण किये जाने से इन दिनों यात्री बसों में कमी हो गई है। इससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।